बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के लिए 2.0 कई मायनों में खास रही है. यह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 166.75 करोड़ की कमाई के साथ सुपरहिट हो चुकी है. इसी के साथ वो ऐसे पहले सुपरस्टार बन चुके हैं जिन्होंने अपने करियर में 50 सफल फिल्में दी हैं. अक्षय ने अपने 27 सालों के फिल्मी करियर में साबित किया कि वो ऐसे सुपरस्टार हैं जो इस समय हिंदी बॉक्स ऑफिस पर राजा की तरह राज कर रहे हैं.
एक तरफ जहां 2.0 के पहले पार्ट रोबोट ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर केवल 20 करोड़ की कमाई की थी. वहीं 2.0 ने अक्षय की बदौलत यह आंकड़ा अपने ओपनिंग डे पर ही 20.25 करोड़ की कमाई के साथ पार कर लिया. जबकि बॉलीवुड के बाकि स्टार उनसे कहीं बहुत पीछे है. अक्षय के बॉक्स ऑफिस के साथ तुलना की जाए तो शाहरूख खान ने अपने करियर में 39 सफल फिल्में दी हैं.
सलमान ने 38 और अजय देवगन ने अब तक 37 सफल फिल्में दी हैं. साल 2016 उनकी 3 फिल्में रिलीज हुई और तीनों ही 100 करोड़ के क्लब का हिस्सा बनी. बॉलीवुड में किसी एक्टर ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. साल 2007 में आई वेलकम उनकी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. अक्षय कुमार के फैंस लाइक और शेयर करे.