PUBG के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने FAU:G लॉन्च करने का किया ऐलान

हाल ही में जबसे भारत सरकार ने PUBG पर बैन लगाया है, उसके चाहने वालों में खासी निराशा है. मगर अब उन लोगों के लिए खुशखबरी है.  बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने जल्द ही PUBG की तर्ज़ पर भारत का अपना  FAU:G (Fearless and United: Guards) लॉन्च करने का ऐलान किया है. ये जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी.

अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत योजना का समर्थन करते हुए गर्व के साथ फीयरलैस, एक्शन गेम FAU:G (Fearless and United: Guards) पेश करता हूँ. इस गेम से एंटरटेनमेंट के साथ हमारे देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी लोगों को पता चलेगा. इसकी कमाई का 20 प्रतिशत ‘भारत के वीर ट्रस्‍ट’ नाम की संस्था को दान में दिया जायेगा.’ इस पोस्ट में अक्षय ने प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया है.

आपको बतादें की यह एक मल्टीप्लयेर गेम होगा। ये ऐप अक्षय कुमार के मेंटरश‍िप में बनेगा. यह पूरी तरह से भारतीय होगा. ‘भारत के वीर ट्रस्‍ट’ संस्था भारतीय सेना को सपोर्ट करता है और उसके वेलफेयर के लिए काम करता है. माना जा रहा है की FAU:G अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *