एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का आज निधन हो गया. उनकी उम्र 88 साल थी. बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां बाद में टेस्ट करने पर वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन और दिल की बीमारी थी.
बतादें की दिलीप कुमार के एक और छोटे भाई एहसान खान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ही लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक एहसान खान की हालत भी नाज़ुक बानी हुई है. उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम है जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
हालांकि दिलीप कुमार अपने छोटे भाइयों से अलग रहते है. अपनी तबियत को देखते हुए दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा संक्रमण से बचाव के लिए सेल्फ क्वारंटीन हैं. असलम खान की मौत पर अभी तक परिवार की तरफ से को आधिकारिक बयान नहीं आया है.