हिट फिल्मों की गारंटी माने जाने वाले अक्षय कुमार और रजनीकांत की 2.0 इस हफ़्ते दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले वाली टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. 2.0 की धूम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मची हुई. साउथ के स्टार निर्देशक एस० शंकर द्वारा निर्मित और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में संगीत ऑस्कर विनर ए० आर० रहमान ने दिया है.
हिट फिल्मों की गारंटी माने जाने वाले अक्षय कुमार और रजनीकांत की 2.0 इस हफ़्ते दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले वाली टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. 2.0 की धूम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मची हुई. साउथ के स्टार निर्देशक एस० शंकर द्वारा निर्मित और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में संगीत ऑस्कर विनर ए० आर० रहमान ने दिया है.
543 करोड़ के बजट में बनी यह साइंस फिल्म सिर्फ हिंदी वर्जन से ही अब तक 140 करोड़ रूपए की कमाई कर चुकी है. रविवार को तो इसने 34 करोड़ की कमाई करके सबको चौका दिया और यह अक्षय की सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
मार्वल की सुपरहीरो फिल्म वेनम ने इस हफ़्ते 14.08 मिलियन डॉलर की कमाई की है. पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन जैसी ब्लॉकबस्टर एडवेंचर फिल्म देने वाले जॉनी डेप की फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स : द क्राइम्स ऑफ ग्रिंडेलवाल्ड ने इस हफ़्ते 43.36 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया. स्कॉट मोसियर द्वारा निर्देशित द ग्रिंच 31.92 मिलियन डॉलर की ही कमाई कर सकी. जबकि इंडिया की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन 2.0 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस हफ़्ते 62.77 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ टॉप है. अक्षय कुमार और रजनीकांत के फैंस लाइक और शेयर करे.