अमिताभ बच्चन कोरोना से पूरी तरह निपटने के बाद अब काम पर लौट आये हैं। अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी एक तस्वीर शेयर करते हुए दी है। अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। यह गेम शो काफी लोकप्रिय है। इसकी शुरुआत सन 2000 में हुई थी और तब से लेकर अब तक 20 साल से न सिर्फ इसकी लोकप्रियता बढ़ी है बल्कि अमिताभ की उपस्थिति ने इस शो में चार चांद लगाए हैं। इस शो से कई लोगों ने करोड़ो रूपये तक इनाम में जीत कर अपनी जिंदगी बेहतर बनाई है।
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के शूटिंग की जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए लिखा, “काम पर वापसी कर रहा हूं। नीले पीपीई किट के समुद्र के बीच में… केबीसी 12… 2000 से शुरू हुआ था.. आज साल 2020 में 20 साल पूरे हो रहे हैं।” इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने केबीसी के 20 साल के सफर को बेहतरीन बताया है।
गौरतलब है कि जुलाई में अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। अस्पताल में लंबे समय तक चले इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी और अब परिवार के सभी लोग स्वस्थ्य हैं।