सोशल मीडिया पर आजकल एक मीम ‘रसोड़े में कौन था?’ तेज़ी से वायरल हो रहा है. कई सारे बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस मीम पर रियेक्ट किया है. इस मीम को शेयर करने वालो की फेहरिस्त में बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है. ट्वीटर पर एक फोटो पोस्ट करके उन्होंने बताया है की रसोड़े में कौन था. ये पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है.
ट्विटर पर उन्होंने बेयर ग्रिल्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है ‘रसोड़े में बियर था, क्या आप जानते हैं वो क्या पका रहे हैं?’ फोटो में बेयर को सूखे घास के साथ जंगल में आग जलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि अक्षय उन्हें ऐसा करते हुए देख रहे है.
बता दें कि अक्षय, बेयर ग्रिल्स के शो ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में नजर आने वाले है. अक्षय का एपिसोड 11 सितंबर को ‘डिस्कवरी प्लस’ पर शाम 8 बजे दिखाया जाएगा. वहीं ‘डिस्कवरी नेटवर्क’ पर यह एपिसोड 14 सितंबर को प्रसारित होगा. बता दें कि अक्षय ने शो की शूटिंग मैसूर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की है.
Rasode mein Bear tha😂😂😂 Any guesses on what is he cooking?#IntoTheWildWithBearGrylls @BearGrylls @DiscoveryIN @DiscoveryPlusIn pic.twitter.com/NMVmokoOu6
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 4, 2020