सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला दिन-ब -दिन और भी पेचीदा होता जा रहा है. हर रोज़ चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. ऐसी ही एक जानकारी निकल कर सामने आयी है की जिस फ्लैट में अंकिता लोखंडे रह रही है है उसकी EMI सुशांत सिंह राजपूत भर रहे थे. एक निजी चैनल ने इस बात का दावा किया था की ये जानकारी ED को अपनी जांच में पता चली है. खबर सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है.
हालाँकि अंकिता ने अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर अंकिता ने इस मामले में सफाई दी है. पोस्ट में उन्होंने अपने घर के रजिस्ट्रेशन के पेपर्स और पिछले एक साल में (01/01/19 से 01/03/20 तक) खुद के अकाउंट से भरी EMI की किश्त की जानकरी साझा की है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है की मैं सभी अफवाहों पर यहाँ विराम लगा रही हूँ. इससे ज्यादा सफाई नहीं दे सकती।
अंकिता के मुताबिक उन्होंने ये फ्लैट 1.35 करोड़ में खरीदा था और अब इसकी कीमत 4.5 करोड़ रूपए है. माना जा रहा है की ये वही फ्लैट में जिसमें अंकिता और सुशांत 6 साल तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे.
वहीँ दूसरी और सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अंकिता का सपोर्ट किया है. अंकिता की पोस्ट पर कमेंटकरते हुए श्वेता ने लिखा की आप एक आत्मनिर्भर महिला है. मुझे आप पर गर्व है.