कोरोना वैक्सीन को लेकर हर दिन कोई न कोई अपडेट किसी न किसी देश या कंपनी से आती रही है। कभी हम इसके बहुत नजदीक पहुंचते दिखाई पड़ते हैं तो कभी एक ही झटके में सारे अरमान टूटे हुए नजर आने लगते हैं। एक दिन पहले जब सीरम इंस्टिट्यूट ने अस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर बनाई जा रही वैक्सीन का परीक्षण रोक दिया तब इसे बड़ा झटका माना गया था।
वहीं दूसरी तरफ जब आज भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर यह जानकारी सामने आई कि इसका बंदरों पर ट्रायल सफल रहा है तो मानो इस खतरनाक महामारी से निपटने के लिए उम्मीद की एक किरण और जाग उठी। इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी भारत बॉयोटेक ने वैक्सीन के सफल होने का ऐलान ट्वीट के माध्यम से किया है।
भारत बॉयोटेक ने अपने ट्वीट में कहा कि भारत बॉयोटेक गर्व के साथ Covaxin के एनिमल स्टडी रिजल्ट्स जारी करता है। ये रिजल्ट्स लाइव वायरल चैलेंज मॉडल में वैक्सीन का असर दिखाते हैं। एक अलग से दिए बयान में कंपनी ने बताया है कि स्टडी के नतीजों से वैक्सीन की प्रतिरक्षा का पता चलता है। आपको बता दें कि भारत बायोटेक ने यह प्रयोग मकाका मुलाटा प्रजाति के बंदरों पर की थी। इसी के साथ कंपनी ने दूसरे फेज के ट्रायल के जल्द शुरू होने की बात भी कही है।
Bharat Biotech proudly announces the animal study results of COVAXIN™ – These results demonstrate the protective efficacy in a live viral challenge model.
— BharatBiotech (@BharatBiotech) September 11, 2020
Read more about the results here – https://t.co/f81JUSfWpD@icmr_niv #BharatBiotech #COVAXIN #Safety #Vaccine #SARSCoV2 pic.twitter.com/fva1SOcLOr