बिहार पुलिस परीक्षा नतीजे में बड़े गोलमाल की आशंका,पढ़ें

डिजिटल इंडिया की जब बात होती है तो बस यही विचार मन में आता है कि संचार का यह माध्यम एक टच से आपको बैठे-बैठे किसी भी तरह की कोई जानकारी,मदद या ज्ञान घर बैठे दे सकता है. ऐसा हुआ भी है लेकिन हर सिक्के के जैसे दो पहलू होते हैं ठीक वैसे ही आधुनिकता और डिजिटल इंडिया के अपने अलग विनाशकारी परिणाम हैं. खास कर ऑनलाइन शिक्षा और परीक्षा के इस दौर में अभी काफी कुछ सीखने, समझने और सुधारने की जरुरत है. यह तमाम बातें क्यों लिखी जा रही है यह खबर पढ़ने के बाद खुद स्पष्ट हो जाएगा।

Viral Images on WhatsApp in Bihar

खबर है कि इसी हफ्ते जारी हुए बिहार पुलिस परीक्षा परिणाम में भी गड़बड़ी हुई है. इसी से सम्बंधित एक ओएमआर शीट और रोल नंबर व्हाट्सप्प ग्रुप में वायरल है. इस वायरल मैसेज में यह स्पष्ट है कि जिस किसी की भी यह ओएमआर शीट है उसने कम कम परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए जरुरी सवालों के जवाब तो नहीं दिए हैं. इसके साथ दूसरे स्क्रीनशॉट में घोषित परिणाम के पीडीएफ में इसका मिलना संदेह के घेरे में है. इसके अलावा ध्यान देने योग्य बात यह है कि परीक्षा केंद्र पर मोबाइल सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग वर्जित है ऐसे में यह तस्वीर कहाँ से आई? अगर यह सच है तो परिणाम में किसी बड़े गोलमाल की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें कि परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर भी अफवाहों का बाज़ार गर्म था. कुछ लोगों ने वायरल प्रश्न पत्र से सम्बंधित दावे को सच भी माना है, ऐसे में सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों को जाँच कर न सिर्फ किसी भी आशंका को दूर करना चाहिए बल्कि अगर इसमें कोई सच्चाई है तो कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

(हम किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करते, यह खबर अभ्यर्थियों की आशंका और व्हाट्सएप्प पर वायरल मैसेज के आधार पर की गई है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *