भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल की शादी पक्की हो गई है। चहल ने रोका सेरोमनी हैशटैग के साथ सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। उनकी मंगेतर का नाम धनश्री वर्मा है. जानकारी के साथ उन्होंने मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ फोटो भी शेयर की। चहल ने लिखा- हमने परिवार के बीच ‘रोका सेरेमनी’ के लिए हां कर दी है।
चहल की इस जानकारी के सार्वजनिक करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों सहित आइपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें बधाई दी है। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से किये गए ट्वीट में लिखा गया, बहुत बधाई, आपको किंग्स की तरफ से एक व्यक्तिगत सलाह युजवेंद्र, रानी के सामने सरेंडर कर देना वरना हार ही मिलेगी।वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर चहल की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ”वाह चहल, आपदा को अवसर में बदल डाला। बधाई हो।
Waah @yuzi_chahal ! Aapda ko avsar mein badal daala. Congratulations https://t.co/qQYe0Q3iNf pic.twitter.com/J7u7tJJEDj
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 8, 2020
चहल के बारे में सभी जानते हैं कि वह टीम इंडिया के खिलाड़ी और स्पिन गेंदबाज हैं। अब उनकी मंगेतर की बात करें तो धनश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर, यूट्यूबर और कोरियोग्राफर हैं। धनश्री वर्मा ने इससे पहले चहल के जन्मदिन पर उन्हें एक वीडियो शेयर करते हुए बधाई दी थी।देखें मजेदार वीडियो-