भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल क्रिकेट के अलावा सोशल मीडिया पर अपने चुलबुले अंदाज़ के कारण भी चर्चा में बने रहते है. वो मजेदार वीडियो और मीम्स शेयर कर फैन्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी मंगेतर धनश्री के साथ “रसोड़े में कौन था” पर मस्ती करते हुए नज़र आ रहे है.
इस वीडियो में वो ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल के डायलॉग ‘रसोड़े में कौन था’ पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. युजवेंद्र चहल ‘कोकीला बेन’ बने, तो वहीं मंगेतर धनश्री ‘गोपी बहू’ बनीं है. वीडियो शेयर करते हुए चहल ने लिखा ‘अब हमारी टर्न है. धनश्री तो बतोओ रसोड़े में कौन था? हमने कैसा सिकं किया.’ दोनों के इस अवतार को लोग काफी पसंद भी कर रहे है.