स्टार मुक्केबाज़ निखार ज़रीन ने 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुँचने के सर्वसम्मत निर्णय से कोलंबिया की इंग्रिड वालेंसिया को मात देकर भारत को कम से कम रजत का आश्वासन दिया।
इससे पहले, नीतू घनघास भी कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को विभाजित निर्णय के बाद हराकर फाइनल में पहुंचीं।
लवलीना बोर्गोहेन ने भी सेमीफाइनल बाउट में विभाजित फैसले से चीन की ली कियान को मात देकर 75 किग्रा सेमीफाइनल में जीत हासिल की।
81 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में स्वीटी बूरा ने विभाजित निर्णय के बाद ऑस्ट्रेलिया की एमा ग्रीनट्री को हराया।