US Open 2020: पुरुष सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त, सुमित नागल दूसरे राउंड में ही हुए बाहर

यूएस ओपन 2020 के पुरुष सिंगल मुकाबलों में भारत का सफर समाप्त हो गया है. भारत के सुमित नागल ऑस्ट्रिया के डोमोनिक थीम से हारकर दूसरे राउंड में ही बाहर हो गए है.

कल देर रात खेले गए मुकाबले में डोमोनिक थीम ने सुमित को तीन लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से हराया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच दो घंटे एक मिनट तक तक चला. वर्तमान समय में डोमोनिक को दुनिया में तीसरी वरीयता प्राप्त है और सुमित का वर्ल्ड रैंकिंग 124 है.

 बतादें की गुरूवार को डोमोनिक जन्मदिन भी है.  उन्होंने जन्मदिन पर यह मैच जीतकर को खुद जीत का तोहफा दिया है. इससे पहले सुमित नागल ने यूएस ओपन का अपना पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी. सुमित पिछले 7 सालों में भारत के ऐसे दूसरे खिलाड़ी है जो किसी भी ग्रैंडस्लैम के दूसरे राउंड में पहुँचने में सफल हुए है. 2013 में सोमदेव देववर्मन ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में पहुचे थे. सुमित पिछले साल तब सुर्खियों में आये थे जब उन्होंने रोजर फेडरर के खिलाफ मैच में एक सेट जीता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *