रैना के आइपीएल छोड़ने पर भड़के सीएसके के मालिक, कहा- उसे जल्द समझ आएगा…

सुरेश रैना पहले सन्यास लेने और अब आईपीएल छोड़ अचानक यूएई से भारत वापस लौटने को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले उनकी टीम सीएसके की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया था कि वह निजी कारणों से लौट रहे और हम इसका सम्मान करते हैं। इसके बाद रैना के बुआ के परिवार पर हुए हमले को इसकी वजह बताया गया। इसके बाद एक निजी अखबार के हवाले से खबर आई कि रैना ने सीएसके टीम में स्टाफ और खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने बच्चों के बारे में सोचते हुए आईपीएल न खेलने का फैसला किया था।


अब इस बारे में सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन की तरफ से पहकी बार बड़ा बयान सामने आया है। अचानक रैना के आईपीएल छोड़ने से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए श्रीनिवासन ने कहा कि क्रिकेटर्स खुद को आत्मदंभी समझने लगे हैं, जैसे पिछले जमाने में नखरा करने वाले ऐक्टर्स होते थे। सीएसके हमेशा से एक परिवार की तरह रहा है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है। मेरी सोच है कि अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए। मैं किसी को कुछ करने के लिए फोर्स नहीं करता। कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।’


इसके आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि सीजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और रैना को समझ में आएगा कि वो क्या खो रहे हैं, और पैसा (11 करोड़ रुपये की सैलरी) जो वो खोएंगे।’ आपजो बता दें कि इससे पहले यह भी खबर दबी जुबान से कुछ लोगों ने स्वीकार की थी रैना होटल के कमरे की वजह से नाराज थे। सूत्रों ने दावा किया था कि उप कप्तान के तौर पर रैना भी महेंद्र सिंह धोनी जैसा कमरा चाहते थे। हालांकि श्रीनिवासन ने इसपर कुछ नही कहा और बस यह बोल गए की यूएई पहुंचने के बाद रैना को लगातार किसी न किसी बात को लेकर शिकायत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *