IPL से बाहर हुए सुरेश रैना, निजी कारणों को बताया वजह

आइपीएल के आयोजन को लेकर हर दिन एक नई खबर का आना अनवरत जारी है। कल जहां चेन्नई के एक तेज गेंदबाज सहित 12 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली थी वहीं अब चेन्नई को एक और बड़ा झटका लगा है। यह झटका सुरेश रैना के अचानक आइपीएल छोड़ भारत लौटने की वजह से लगा है।


चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है। सीएसके के सीईओ ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौटे हैं और शेष आईपीएल सीजन के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स सुरेश और उनके परिवार को इस समय में पूरा समर्थन जाहिर करती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *