भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी सचिन तेंदुलकर का गाड़ियों के प्रति प्रेम किसी से छुपा नहीं है और उनके पास एक से बढ़कर एक बढ़िया विदेशी कारें है मगर उनका दिल आज भी उनकी पहली कार मारुती-800 के लिए धड़कता है और सचिन आज भी उससे बहुत मिस करते है. ये बात सचिन ने खुद ज़ाहिर की.
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के शो ‘इन द स्पोर्टलाइट’ में बात करते हुए सचिन बताया की प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के बाद अपने पैसो से उन्होंने जो पहली कार खरीदी वह थी मारुती-800. मगर किसी कारणों से आज वह उनके पास नहीं है. मगर आज भी उनका दिल उसके लिए धड़कता है और उसे वह बेहद मिस करते है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की- “मुझे अपनी पहली गाड़ी से बेहद लगाव है. अगर आपके पास वह गाड़ी है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है. मैं वह गाड़ी फिर से खरीदना चाहता हूँ. उसे फिर से पाने के लिए में बहुत उत्सुक हूँ. “
गाड़ियों को लेकर अपने शौक पर सचिन ने कहा- ‘मेरे घर के पास बड़ा सा ओपन-ड्राइव-इन मूवी हॉल था, जहां लोग अपनी-अपनी कारें पार्क कर मूवी देखा करते थे. उस वक्त मैं अपने भाई के साथ हमारी बालकनी में घंटों खड़े होकर इन कारों को देखा करता था.’ आपको याद डिलादे की 2002 में माइकल शूमाकर ने सचिन तेंदुलकर को फेरारी गाड़ी भी गिफ्ट की थी. तब भी सचिन गाड़ियों को लेकर अपने प्रेम के कारण चर्चा में आये थे.