आईपीएल 2020 का आगाज़ UAE में 19 सितम्बर से होने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां ज़ोर-शोर से जारी है. कुछ टीमों और खिलाड़ियों ने UAE पहुंचकर प्रैक्टिस करना भी प्रारम्भ कर दिया है जिसमें राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल है. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिसियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.
🛫 Mum-bye 👋🏻 Abu Dhab-hi! 🛬
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020
Drop a 💙 wishing the team a happy journey.#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/HMOhCt9t9k
मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका और बेटी समायरा की दो तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो एयरपोर्ट पर खड़े नज़र आ रहे है. कोरोना से सुरक्षा के चलते उन्होंने PPE किट भी पहना हुआ है. तस्वीरें शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा- ‘समायरा के दूसरे आईपीएल के लिए सब तैयार’. तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई.
All-set for Samaira's second @IPL 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/oUh1CdQqpC
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020
खिलाड़ी अपने परिवार और सहयोगियों को अपने साथ ले जा सकते है या नहीं, इसका फैसला बीसीसीआई ने पूरी तरह से फ्रैंचाइजी पर ही छोड़ दिया है. बतादें की कोरोना संक्रमण के चलते इस बार आईपीएल UAE में आयोजित किया जा रहा है.
👨👩👧 The Tare family is ready to fly ✈️🇦🇪#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @adu97 pic.twitter.com/YFk5yhoRJA
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020