आइपीएल का आयोजन इस बार सुदूर दुबई में किया जाना है। इसको लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। रोज नई तस्वीरों और वीडियो के आने का सिलसिला भी जारी है। टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं और खिलाड़ी फिलहाल क्वारंटाइन में हैं। खिलाड़ी क्वारंटाइन का यह समय गाना सुनते, अपने परिवार से बात करते और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए बीता रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सुरेश रैना ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में स्क्रीन पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में उनकी फिल्म केदारनाथ का गाना जां निशार चल रहा है।
इस इमोशनल वीडियो को शेयर करते हुए सुरेश रैना ने कैप्शन में लिखा- भाई… तुम हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहोगे। तुम्हारे फैन तुम्हें किसी भी चीज से ज्यादा मिस करते हैं। मुझे सरकार और अपने नेताओं पर पूरा भरोसा है, जो आपको न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
आप एक सच्ची प्रेरणा हैं! #GlobalPrayersforSSR #JusticeforSSR इस वीडियो को शेयर करते हुए सुरेश रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है। देखें वीडियो।