आईपीएल की तैयारिया पिछले एक महीने से ज़ोर-शोर से जारी है. जैसे-जैसे आईपीएल की तारीख पास आती जा रही है, वैसे-वैसे ही दर्शकों में इसके प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है. दर्शक आईपीएल से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी भी जानना चाहते है. इसी लिए आईपीएल के शेड्यूल को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे.
जबसे जानकारी आयी है की इस बार का आईपीएल UAE में खेला जाएगा, तबसे दर्शक लगातार इस बात का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे की आईपीएल 2020 का शेड्यूल कब आएगा. उनका ये इंतज़ार अब ख़त्म हो गया है. बीसीसीआई चेयरमैन गांगुली ने सारे कयासों पर पूर्णविराम लगाते हुए आज इस बात का ऐलान कर दिया की आईपीएल का पूरा शेड्यूल 4 सितम्बर यानी शुक्रवार को जारी कर दिया जाएगा. इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जायेगा.
आईपीएल के लिए सभी टीमें पहले ही UAE पहुँच चुकी है. एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से निपटने के लिए बीसीसीआई ने खासे इंतज़ाम किये है मगर इसके बावजूद चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम में 2 खिलाड़ियों समेत 12 लोगों को कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है. इसी कारण के चलते बीसीसीआई इस लीग का शेड्यूल समय पर जारी नहीं कर पाई थी।