आईपीएल से ठीक पहले हरभजन के ट्वीट से क्रिकेट जगत में मची खलबली, जानें क्या कहा

एक ओर आईपीएल को शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है और साड़ी तैयारियां लगभग मुकम्मल हो चुकी है , वहीँ दूसरी ओर भारतीय टीम के ‘टर्बिनेटर’ ने ऐसी गुगली फेंकी है की पूरे क्रिकेट जगत में खलबली से मच गई है. जी हाँ, हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है की उन्हें  कुछ ऐसा पता चला है की जिससे सारा क्रिकेट ही बदल सकता है.

हरभजन ने ट्वीट कर लिखा “क्रिकेट आजकल काफी न्यूज़ में है और अभी-अभी मुझे कुछ ऐसा पता चला जिससे आप क्रिकेट को देखने का पूरा नजरिया ही पूरी तरह से बदल जायेगा. #CricketKaKhulasa.” हरभजन के इस ट्वीट ने क्रिकेट जगत से जुड़े सभी लोगों की धड़कने तेज़ करदी है.

आखिर भज्जी किस ओर इशारा कर रहे है इसका खुलासा तो वह स्वयं ही करेंगे मगर उनके कुछ फैंस इसे किसी प्रमोशन का हिस्सा बता रहे है पर ज्यादातर लोग इसे आईपीएल से जुड़े किसी स्कैम या मैचफ़िक्सिंग से जोड़ रहे है. आपको बता दें की आईपीएल और मैच फिक्सिंग का पुराना नाता रहा है. आईपीएल कई बार क्रिकेट से ज्यादा मैच फिक्सिंग के लिए सुर्खियां बटोर चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *