सुरेश रैना का आइपीएल छोड़ स्वदेश लौटने का मामला गरमाता दिख रहे हैं। इस मामले में पहले जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से एक बयान में कहा गया था कि वह निजी कारणों से वापस लौट रहे हैं वहीं सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन ने रैना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। रैना की वापसी के पीछे कभी बच्चों को लेकर उनकी चिंता सामने आई तो कभी पंजाब में उनके बुआ के परिवार पर हुए हमले को इसकी वजह बताई गई। हालांकि अब एन श्रीनिवासन अपने बयान से पलट गए हैं। वहीं रैना के एक ट्वीट से लगभग यह साफ हो गया कि वह बुआ के परिवार पर हमले से काफी दुखी थे और परिवार का साथ देने के लिए उन्होंने वापस लौटने का फैसला किया।
सुरेश रैना ने कल किये अपने एक ट्वीट में लिखा है- पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वो काफ़ी भयानक था। मेरे फूफा को मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि मेरी बुआ और दोनों फुफेरे भाइयों को गंभीर चोटें आईं। दुर्भाग्य से मौमेरे भाई की भी कल रात मौत हो गई। मेरी बुआ अब भी काफ़ी गंभीर स्थिति में जीवन रक्षक उपकरणों पर हैं। आज तक हमें ये नहीं पता चला कि उस रात क्या हुआ था और किसने किया था। मैं पंजाब पुलिस से अनुरोध करता हू कि वे इस मामले को देखें। कम से कम हम ये जानने की उम्मीद तो रखते ही हैं कि किसने ये काम किया।उन अपराधियों को नहीं छोड़ा जाना चाहिए ताकि वे और अपराध कर सके। हालांकि आइपीएल छोड़ने को लेकर इसमें कोई स्पष्ट कारण नही दिया गया लेकिन उनके दुख को समझा जा सकता है।
दूसरी तरफ अचानक आइपीएल छोड़ने को लेकर श्रीनिवासन का वह बयान मीडिया की सुर्खियों में था जिसमे उन्होंने रैना की कड़ी आलोचना की थी लेकिन 24 घंटे के अंदर उनके बयान बदल गए और एन श्रीनिवासन ने इन खबरों को बकवास बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। एक प्रमुख मीडिया हाउस से बात करते हुए श्रीनिवासन ने सीएसके के उपकप्तान की जमकर तारीफ की है और कहा है कि टीम उनके साथ खड़ी है। गौरतलब है कि इससे पहले होटल में कमरे को लेकर हुए विवाद को भी रैना के आइपीएल छोड़ने के फैसले को वजह बताया गया था।