बॉल टेंपरिंग के आपने बहुत सारे मामले सुने होंगे. मगर कोरोना काल में एक अनोखा ही मामला सामने आया है. आपको जानकार यकीन नहीं होगा की एक खिलाड़ी ने कोरोना से बचाने में इस्तेमाल होने वाले हैंड सेनिटाइज़र का इस्तेमाल ही बॉल को चमकाने के लिए कर डाला.
जी हाँ, ये वाक्या सामने आया है इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के एक मैच में. ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर मिच क्लेडन ने पिछले महीने काउंटी के दौरान हैंड सेनिटाइज़र का इस्तेमाल ही बॉल चमकाने के लिए किया. जिसकी शिकायत इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से की गई थी. छानबीन के बाद क्लेडन को दोषी पाया गया है. ससेक्स क्रिकेट क्लब ने अपने खिलाड़ी क्लेडन को सस्पेंड कर दिया।
ससेक्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, ‘मिच क्लेडन को हमारे मैच में मिडिलसेक्स के खिलाफ बॉल पर हैंड सैनिटाइजर लगाने के ईसीबी आरोप के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। अब इस मामले में आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।’
आपको बतादें की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कोरोना के चलते बॉल को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर पहले ही प्रतिबंध लगाया हुआ है.