भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह एक बार फिर से पिता बन गए है. उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया है. ट्विटर पर ट्वीट करके उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सांझा की. रूद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘भगवान की कृपा से, देवांशी और मुझे अपने बेबी बॉय के जन्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव.’
रूद्र प्रताप सिंह ने इस ट्वीट में अपनी पत्नी देवांशी पोपट को भी टैग किया है. बतादें की रूद्र प्रताप सिंह की पहले एक बेटी भी है. उसका जन्म 2017 में हुआ था. हाल ही में हार्दिक पांड्या के घर भी एक बेटे ने जन्म लिया है. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पिता बनने की जानकारी दी थी.
With the grace of God, @DevanshiS_ and I are delighted to announce the birth of our baby boy. #ॐ_नमः_शिवाय #HarHarMahadev
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) September 3, 2020