दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद ISIS के एक खतरनाक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी देर रात तब हुई जब आतंकी जब धौलाकुआं से करोल बाग की ओर जा रहा था, तभी इसे धर दबोचा गया. आतंकवादी की पहचान उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के रहने वाले यूसुफ खान के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से भरी मात्रा में विस्फोटक भी बरादम किया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार युसूफ खान अफ़ग़निस्ता के खुरासान स्थित आईएस हैंडलर्स के सीधे संपर्क में था. पुलिस ने उसके पास से 2 आईईडी (इंप्रूव्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), एक पिस्टल और 4 कारतूस मिले हैं। आईईडी को प्रेशर कुकर में फिट किया गया था. युसूफ दिल्ली और उत्तर प्रदेश में बम धमाके करने की फिराक में था.
पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया की युसूफ से लगातार पूछताछ जारी है और उसके बाकी साथियो को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापे मार रही है. यही नहीं, पुलिस की एक टीम उसके गृहनगर बलरामपुर में भी पूछताछ कर रही है.