स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) एक बार फिर से भारतीय बाजार में ज़ोरदार वापसी की तैयारी कर रही है. बिज़नेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर महीने में कंपनी भारतीय बाज़ार में अपना एक स्मार्टफोन लांच कर सकती है. माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया की आने वाले कुछ समय में कंपनी कुछ हैंडसेट भारतीय बाजार में लेकर आएगी और इसके साथ ही फिर से अपना वही मुकाम हासिल करने की कोशिश करेगी.
जानकारों की माने तो भारत के लोगों में चीन और उसकी चीज़ो की तरफ बढ़ते आक्रोश को माइक्रोमैक्स भुनाना चाहती है. माइक्रोमैक्स ये मौका नहीं गवाना चाहती. हालांकि राहुल शर्मा ने इस बात से साफ़ इंकार किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से कंपनी स्मार्टफोन बाजार में वापसी के लिए काम कर रही थी.
एक्सपर्ट्स की माने तो माइक्रोमैक्स बजट फ़ोन से लेकर 15000 तक के मोबाइल फ़ोन मार्किट में लांच कर सकती है. साथ ही इनमें एंड्रॉइड का लेटेस्ट वर्ज़न होगा. भारतीय मार्किट में चीन के मोबाइल आने से पहले माइक्रोमैक्स की एक बड़ी हिस्सेदारी थी. एक समय ऐसा भी आया था जब माइक्रोमैक्स ने सैमसंग को भी पछाड़ दिया था. मगर चीन की मोबाइल कंपनियों के भारत में आने के बाद अधिकतर भारतीय कंपनियों पर ताले लटक गए थे.