Uncategorized

मुम्बई- ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई, रीगल महाकाल गिरफ्तार, कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेजा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स के एंगल अपर जांच कर रही NCB ने एक फरार आरोपी रीगल महाकाल को गिरफ़्तार किया, उसे आज अदालत में पेश किया गया।ये अनुज केशवानी(एक अन्य आरोपी) को ड्रग्स सप्लाई करता था जो आगे दूसरों को सप्लाई करता था। NCB मिल्लत नगर, लोखंडवाला में छापेमारी कर रही है।

Uncategorized

सुशांत केस: अभिनेता के समर्थन में अब इस देश में लगे बिलबोर्ड, बहन श्वेता ने भावुक होकर किया ट्वीट

श्रीलंका में सुशांत सिंह राजपूत को इन्साफ दिलाने के लिए सड़क के किनारे बिलबोर्ड लगाया गया है. इसमें सुशांत सिंह की फोटो के साथ उसमें कैप्शन भी लिखा है. बिलबोर्ड पर लिखा है #SushantJusitceNow, जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत #SriLankaUnitedForSSR.