सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स के एंगल अपर जांच कर रही NCB ने एक फरार आरोपी रीगल महाकाल को गिरफ़्तार किया, उसे आज अदालत में पेश किया गया।ये अनुज केशवानी(एक अन्य आरोपी) को ड्रग्स सप्लाई करता था जो आगे दूसरों को सप्लाई करता था। NCB मिल्लत नगर, लोखंडवाला में छापेमारी कर रही है।