कैंडल जला कर बनाया गर्लफ्रैंड को प्रपोज़ करने का प्लान, लग गई आग, घर हुआ खाक

हम अक्सर दुनिया भर के वायरल अजब गजब किस्से पढ़ते और सुनते हैं जो किसी न किसी वजह से वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताएंगे,जिसका अंजाम हम खौफनाक कहें या सुखद समझ से परे है। आप खुद इस खबर को पढ़िए और तय कीजिये कि इसे आपदा कहें या अवसर?

दरअसल यह खबर आई है इंग्लैंड के शेफील्ड से जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ करने का एक खास तरीका सोचा। उसने अपने घर को 100 मोमबत्तियों से सजाया और प्रेमिका को शादी का प्रस्ताव दिया। मोमबत्तियों के साथ इसी कमरे में बैलून भी भर दिए गए। यह सारा इंतजाम करने के बाद प्रेमी अल्बर्ट नेड्रयू अपनी प्रेमिका वलेरिया मदेविक को लेने चले गए।

जब वह उन्हें लेकर कमरे में लौटे तो सबकुछ जलकर राख हो चुका था। हालांकि इन सब के बीच जिस मकसद से उन्होंने यह सब इंतजाम किया था वह सफल रहा और उनकी प्रेमिका ने उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। अब आप ही बताइए घर जलने से आदमी दुखी हो या प्रेमिका के मान जाने से खुश?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *