हम अक्सर दुनिया भर के वायरल अजब गजब किस्से पढ़ते और सुनते हैं जो किसी न किसी वजह से वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको बताएंगे,जिसका अंजाम हम खौफनाक कहें या सुखद समझ से परे है। आप खुद इस खबर को पढ़िए और तय कीजिये कि इसे आपदा कहें या अवसर?
दरअसल यह खबर आई है इंग्लैंड के शेफील्ड से जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ करने का एक खास तरीका सोचा। उसने अपने घर को 100 मोमबत्तियों से सजाया और प्रेमिका को शादी का प्रस्ताव दिया। मोमबत्तियों के साथ इसी कमरे में बैलून भी भर दिए गए। यह सारा इंतजाम करने के बाद प्रेमी अल्बर्ट नेड्रयू अपनी प्रेमिका वलेरिया मदेविक को लेने चले गए।
THREAD: Look closely. What do you see? That's right, hundreds of tea light candles! 🕯️
— South Yorkshire Fire (@SYFR) August 4, 2020
Want to know what happened here? We thought you did. It involves a romantic proposal that didn't quite go to plan, and includes an important lesson around candle use.
Lets go! ⬇️ pic.twitter.com/p8aU6pQAUF
It had also been filled with balloons (yep, that's what you can see in this photo) and, as you'd expect, a nice bottle of wine… 🥂
— South Yorkshire Fire (@SYFR) August 4, 2020
This was going to be the scene of a romantic proposal and the occupant, a chap who we shall not name, had really gone to town! 😍👏
⬇️ pic.twitter.com/9BS8R0Nsx6
जब वह उन्हें लेकर कमरे में लौटे तो सबकुछ जलकर राख हो चुका था। हालांकि इन सब के बीच जिस मकसद से उन्होंने यह सब इंतजाम किया था वह सफल रहा और उनकी प्रेमिका ने उनके प्रपोजल को स्वीकार कर लिया। अब आप ही बताइए घर जलने से आदमी दुखी हो या प्रेमिका के मान जाने से खुश?