कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राजीव त्यागी के आकस्मिक निधन के बाद एक बार फिर टीवी डिबेट को लेकर बहस छिड़ गई। बहस इसके तरीके को लेकर शुरू हुई है। इस बहस में लोग संबित पात्रा को अपने निशाने अपर ले रहे हैं। इस बहस का दौर ऐसा शुरू हुआ कि कुछ ही देर में #ArrestSambitPatra ट्विटर पर ट्रेंड में आ गया।
संबित के निशाने पर आने की वजह है एक छोटा वीडियो। यह वीडियो उसी डिबेट का है जिसमे आखिरी बार कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी शामिल हुए थे। इस बहस में बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा थे। वीडियो में संबित पात्रा चिल्लाने की तर्ज पर अपनी बात पूरी आक्रामकता से कहते दिख रहे हैं वहीं राजीव त्यागी दूसरे फ्रेम में खुद को मौका दिए जाने के लिए अपना हाथ उठाकर इशारा करते नजर आ रहे हैं।
You run campaigns for SSR's death.
— Manoj kumar singh (@INCManojSingh) August 12, 2020
You blame everyone without proof.
But what about Rajiv Tyagi's death? Evidence is on live TV for all to see.
Sambit Patra's personal & toxic abuses against Rajiv Tyagi triggered the heart attack. #ArrestSambitPatra pic.twitter.com/5JVw0eTgym
ट्विटर पर लोग जहां टीवी डिबेट और संबित पात्रा के तरीके पर सवाल उठा रहे वहीं उन्हें अरेस्ट करने की मांग भी की जा रही है। इसके अलावा यूज़र्स राजीव त्यागी को श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। कुल मिलाकर देखें तो हाल के कुछ सालों में जिस तरह की आक्रामकता, भाषा और मुद्दे टीवी डिबेट का हिस्सा बने वह कहीं से भी सही नही ठहराया जा सकता है।
पिछले कुछ समय मे टीवी स्टूडियो वॉर रूम में तब्दील होते दिखे। कहीं जम कर गालियां दी गई तो कहीं हाथापाई तक कि नौबत आ गई। यही वजह है कि राजीव त्यागी के निधन के बाद इस मुद्दे पर लोगों का ध्यान गया। ट्विटर पर वायरल के वीडियो को शेयर कर यहां तक लिखा गया है कि राजीव का इलाज कर रहे डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि डिबेट के दौरान ही राजीव त्यागी को दिल का दौरा पड़ा। कुछ यूज़र्स ऐसे टीवी डिबेट्स के अन्य किस्से भी शेयर कर रहे हैं।
The doctor who treated #RajivTyagi clearly mentioned that Tyagi ji got stroke during Debate #ArrestSambitPatra now pic.twitter.com/rJxtt8AOdL
— Robin Hood (@RobinHo0D_) August 12, 2020