बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के प्रचार का शोर थम चुका है। हालांकि दूसरे-तीसरे चरण के प्रचार के लिए सभी पार्टियों और प्रत्याशियों ने पूरा ज़ोर लगाया हुआ है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे है.
इसी क्रम में बीजेपी के सांसद रवि किशन ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री के उमीदवार और RJD के नेता तेजस्वी यादव के नितीश कुमार से 11 सवाल पूछे जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा की वह 11 क्या 1100 सवाल पूछ सकते है.
तेजस्वी पर तंज कस्ते हुए रवि किशन ने कहा “बिहार एक बुद्धिजीवी के हाथ में ही रहना चाहिए. आपके पिताजी मुख्यमंत्री थे, आपकी माता जी मुख्यमंत्री थी और आप 9वीं पास क्यों नहीं हो. आप दिल्ली ज्यादा रहते हो या बिहार ज्यादा रहते हो. आपके पिताजी जितना जानते थे क्या आप उतना जानते हो. कोरोना काल में पूरा बिहार आपको खोज रहा था आप कहाँ थे. ऐसे कितने ही सवाल बिहार तेजस्वी जी से पूछ रहा है.”
उन्होंने आगे कहा की बिहार की जनता चौथी बार NDA सरकार को मौका देने जा रही है इसके लिए मैं बिहार के समस्त 14 करोड़ लोगों का हाथ जोड़कर धन्यवाद देना चाहत हूँ.
बिहार चुनाव: तेजस्वी ने मोदी सरकार को महंगाई पर घेरा, पहनी प्याज की माला