IPL 2020: CSKvsRR: हारने वाली टीम का आईपीएल से निकलना तय, जानिए क्या कहते है आंकड़े, कौन किसपर है भारी

आईपीएल सीजन का आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबु धाबी में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. यह मैच दोनों के लिए ही करो या मारो जैसा होगा. क्यूंकि जो टीम आज का मैच हारी उस टीम का आईपीएल से निकलना लगभग तय है. दोनों की निचले पायदान की टीमें है.

दोनों ही टीमों ने अब तक 9-9 मैच खेले है और सिर्फ 3-3 मैच ही जीते है. दोनों के अंक तालिका में सिर्फ 6 पॉइंट्स है. चेन्नई अंक तालिका में सातवें और राजस्थान आठवें स्थान पर है. इस लिहाज़ से दोनों बराबर की टीमें ही है.

इस सीजन में दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा. पहले मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को 16 रनों से मात दी थी. वह मैच शारजाह में खेला गया था. उस मैच के हीरो  रहे थे संजू सेमसन जिन्होंने ताबड़तोड़ 32 गेंदों पर 74 रन बनाये थे.

हेड-टु-हेड मुकाबले

चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए है जिसमें से चेन्नई ने 14 और राजस्थान ने 9 मुकाबले जीते है. पिछले 10 मैचों की बात की जाए तो चेन्नई ने 6 और राजस्थान ने 4 मुकाबले जीते है.

चेन्नई के लिए यह होंगे की प्लेयर्स

बल्लेबाज़ी की बात करे तो शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसिस के ऊपर अच्छी शुरुआत देने का दारोमदार होगा. फाफ डू प्लेसिस इस समय अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे है. ऑरेंज कैप की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर है. शेन वॉटसन का फॉर्म में लौट आना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर है.

वहीँ मिडिल आर्डर में धोन अम्बाती रायडू, धोनी और ब्रावो बल्लेबाज़ी को मजबूती प्रदान करेंगे. बोलिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए चेन्नई की बोलिंग इस सीजन थोड़ी कमज़ोर ही साबित हुई है. बोलिंग का भार दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और कर्ण शर्मा के कंधो पर रहेगा। पिछले मैच में मिली जीत से टीम के मनोबल पर काफी फर्क पड़ा होगा.

राजस्थान के लिए यह होंगे की प्लेयर्स

बल्लेबाज़ी की बात करे तो कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सेमसन पर अच्छी शुरुआत देने की ज़िम्मेदारी होगी. संजू सेमसन इस सीजन में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे है. वहीँ जोस बटलर और रोबिन उथप्पा का बल्ला इस सीजन में अभी तक शांत ही रहा है जो टीम के लिए परेशानी का सबब है. राहुल तेवतिया का बल्ला इस सीजन जमकर आग उगल रहा है. राहुल की बल्लेबाज़ी पर सबकी नज़र रहेगी.

वहीँ बोलिंग का भार जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, राहुल तेवतिया और अंकित राजपूत पर होगा. जोफ्रे आर्चर भी  इस सीजन शानदार गेंदबाज़ी कर रहे है.

पिच और मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार अबु धाबी में मौसम बिलकुल साफ़ रहने की उम्मीद है. बात गर्मी की करे तो तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के रहेगा. पिच की बात करे तो यह काफी स्लो पिच है. इसका फ़ायदा सीधा बल्लेबाज़ों को मिलेगा. वहीँ स्पिनर्स के लिए भी ये पिच काफी मददगार साबित होगी. मगर इस सीजन में तेज़ गेंदबाज़ो का ही बोलबाला रहा है.

इस मैदान पर अब तक कुल 47 टी-20 मैच खेले गए गए है जिसमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 20 मैच जीते है और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम 27 मैच जीती है.

इस सीजन इस मैदान पर अब तक 12 मैच खेले जा चुके है जिसमें 7 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है. इस लिहाज़ से टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहेगी.

पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसतन स्कोर 137 और दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का औसतन स्कोर 128 ही रहा है. मगर इस बार जिस तरह से आईपीएल में रन बन रहे है उससे देखकर लगता है की यह स्कोर काफी कम है.

राजस्थान की टीम ने अब तक सिर्फ एक बार (2008) आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. वहीँ चेन्नई की टीम 3 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है.

जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11.

IPL 2020: ‘चकिंग’ मामले में KKR के सुनील नरेन को मिली क्लीन चिट IPL 2020:

MIvsKXIP: मुंबई के पास फिर से नंबर 1 बनने का सुनहरा मौका, पंजाब के लिए आज ‘करो या मरो’, जानिए संभावित टीमें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *