हाथरस केस में सीएम योगी ने दिए सीबीआई जांच के आदेश, पढ़े

हाथरस केस में अभी अभी बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है। इससे पहले इस केस की जांच कल एसआईटी को सौंपी गई थी। सीबीआई जांच के आदेश के बाबत पूछे जाने पर पीडिता के पिता ने मीडिया से कहा कि कोई भी एजेंसी जांच करे, हमें न्याय चाहिए। हमें अब बस न्याय का इंतजार है।

दूसरी तरफ अब सवाल है कि आखिर सीबीआई कब से इस केस की जांच शुरू करेगी? आपको बता दें कि राज्य सरकार ने आदेश दिया है और इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी होते ही केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर देगी। इससे पहले कल योगी सरकार ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। इसके अलावा हाथरस के एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया था।

गौरतलब है कि हाथरस में हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद पुलिसिया कार्रवाई को लेकर यूपी सरकार सवालों के घेरे में है। विपक्षी नेताओं सहित मीडिया और आमलोग भी इस मामले में यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते रहे हैं। अभी सीबीआई जांच के आदेश से पहले आज दिन में यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी भी पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि उनसे मिली जानकारी के बाद ही सीबीआई जांच की अनुशंसा की गई है।

यह भी पढ़ें- हाथरस मामले पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कंगना को लिया आड़े हाथों, कहा “मुँह में दही जम गया है क्या?”


यह भी पढ़ें- राहुल के हाथरस जाने की जिद्द पर बोले यूपी के मंत्री, यह सब फ़ोटो सेशन, पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *