महागठबंधन में फूट- प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर आरोप लगा साथ छोड़ गए VIP के अध्य्क्ष मुकेश सहनी

बिहार विधानसभा को लेकर तारीखों के एलान के बाद अब दलों में खींचतान भी तेज हो गई है। एक तरफ जहां महागठबंधन में लगातार रूठने-मनाने का दौर जारी है वहीं एनडीए की भी कमोबेश यही स्थिति है।

महागठबंधन में जहां पहले कांग्रेस रूठ गई थी और ज्यादा सीटों की मांग पर अड़ी हुई थी वहीं अब VIP के मुकेश सहनी रूठ कर साथ छोड़ गए हैं। एनडीए में भी लोजपा ने साथ छोड़ने का लगभग मन बना लिया है।


इन सभी बातों और घटनाक्रमों के बीच एक अहम घटना महागठबंधन खेमे में तब घटित हुई जब सीटों की साझेदारी के बाबत की जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच मे छोड़ मुकेश सहनी चलते बने। उनके इस तरह बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने से एक अजीब सा माहौल नजर आया। जाते जाते सहनी ने राजद और तेजस्वी पर बड़ा आरोप भी लगा दिया। उन्होंने कहा कि,”मैं जा रहा हूं, दलित के बेटे के साथ धोखा हुआ है। मुझे 25 सीट और उपमुख्यमंत्री की कुर्सी का आश्वासन मिला था। अतिपिछड़ा के साथ धोखा हुआ है। ये गलत है।”


मुकेश सहनी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इतना कहते ही उनके समर्थक भड़क उठे और जमकर हंगामा बरपा, इसके बाद मुकेश सहनी ने एक ट्वीट के माध्यम से भी राजद और तेजस्वी पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि,”राजद ने पहले महादलित जीतन राम मांझी जी, फिर उपेंद्र कुशवाहा जी को धोखा दिया और आज अतिपिछड़ा समाज के बेटे के साथ भी गद्दारी की है।यह राजद और तेजस्वी के डीएनए को दर्शाता है।” वह अपने अगले कदम की घोषणा कल 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *