देश के सबसे लोकप्रिय सीएम हैं योगी आदित्यनाथ, जानें कौन है इस लिस्ट में सबसे नीचे

इंडिया टुडे और कार्वी ने मूड ऑफ द नेशन के नाम से एक सर्वे किया है। इस सर्वे में देश मे सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री कौन है यह जानने की कोशिश की गई। इस सर्वे के नतीजे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे रहे और उन्हें जनता ने सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री माना है। मजे की बात यह है कि इससे पहले के सर्वे में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहीं ममता बनर्जी इस सर्वे में लुढ़क कर चौथे स्थान पर खिसक गई हैं।

इस सर्वे के कुछ रोचक तथ्यों पर प्रकाश डालें तो सर्वे में जो 7 सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने गए हैं उनमें से कांग्रेस या बीजेपी से केवल एक नाम योगी आदित्यनाथ का ही है। इसके अलावा सारे नाम अलग अलग दलों के सीएम के हैं। यह सर्वे ऐसे वक्त में किया गया जब यूपी सरकार विकास दुबे एनकाउंटर और अपहरण की घटनाओं को लेकर आलोचकों के निशाने पर है।

योगी के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तीसरे पर आंध्रप्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी, चौथे पर बंगाल की ममता बनर्जी,छठे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सातवें पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, आठवें पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, नौवें नंबर पर तेलंगाना के सीएम केसीआर, दसवें पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, ग्यारहवें पर कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, बारहवें पर छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल, इनके बाद शिवराज सिंह चौहान का नंबर है। सबसे आखिरी पायदान की बात करें तो गुजरात के सीएम विजय रुपाणी इस लिस्ट में सबसे नीचे हैं।

इस सर्वे से पहले अगस्त 2019 और जनवरी 2020 के सर्वे में भी योगी टॉप पर रहे थे। वहीं 2020 के जनवरी में हुए सर्वे में अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे। इस सर्वे के दौरान 19 राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्र और 194 विधानसभा क्षेत्रों के 12021 लोगों से उनकी राय ली गई थी। जिसमे से 67 फीसदी लोग ग्रामीण आबादी और 33 फीसदी शहरी क्षेत्र के निवासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *