नीतीश कुमार ने फिर एक बार आज बिहार के सीएम के रूप में शपथ ले ली है। राजभवन में आयोजित एक समारोह में नीतीश सहित कई अन्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।
जिन मंत्रियों ने सीएम के साथ शपथ ली उनमे अशोक चौधरी, शीला मंडल, रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद,विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, मेवा लाल चौधरी, संतोष सुमन, मुकेश सहनी के नाम शामिल हैं।
सुशील मोदी ने सीएम नीतीश को शपथ लेने पर बधाई देते हुए लिखा,’श्री नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। आपके नेतृत्व में बिहार और आगे बढ़ेगा। श्री नरेन्द्र मोदी का सहयोग बिहार को हमेशा मिलता रहेगा।’
आपको बता दें कि आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का मुख्य विपक्षी दल राजद की तरफ से बहिष्कार किया गया है। इस कार्यक्रम में तेजस्वी सहित कोई भी राजद के नेता शामिल नही हो रहा है। हालांकि बीजेपी और जदयू के कई बड़े नेता शामिल हैं। इन नेताओं में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं।