अमेरिका के एक्स प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने अपनी किताब “The Promised Land” में राहुल गांधी के बारे में याद करते हुए लिखा है कि राहुल गांधी उस घबराए हुए छात्र की तरह हैं जो अपने टीचर को इमप्रेस करने के लिए बहुत एफ़र्ट लगाते हैं लेकिन अंदर से वो न वो क़ाबिल हैं न ही उनके अंदर वो जुनून है जिसके चलते वो अपने विषय पर महारत हासिल कर पाएँ।
ओबामा की किताब में राहुल पर लिखी टिप्पणी और उसका विश्लेषण सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस जहां इसका बचाव करती दिख रही है वहीं बीजेपी को हमलावर होने का एक और मौका मिल गया। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल से संबंधित ओबामा के लेख के बारे में लिखे एक विश्लेषण पर टिप्पणी करते हुए लिखा,’राहुल गांधी की जैसे ही देश में बेज्जती कम होने लगती है, विदेश से बेज्जती करवा लेते हैं।’
आपको बता दें कि राहुल को नर्वस बताने वाले ओबामा ने अपनी किताब में मनमोहन सिंह की तारीफ़ की है। ओबामा ने सोनिया सहित दुनिया भर के कई नेताओं का जिक्र अपनी किताब में किया है। ओबामा की यह किताब 17 नवम्बर को बाज़ार में आने वाली है।