राम मंदिर निर्माण के लिए आज अयोध्या में भूमि पूजन किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत समेत कई गणमान्य शामिल हुए। इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थी। अयोध्या नगरी को सजाया-संवारा गया था। आज इस कार्यक्रम को लेकर जहाँ भारत में दीवाली जैसे उत्सव का माहौल था वहीँ कहीं दीप, कहीं पटाखे, कहीं फूल तो कहीं सजावट से लोग रामलला के स्वागत को आतुर दिखे।
इसको लेकर देश के साथ-साथ विदेशों में भी लोग जश्न मना रहे हैं। अमेरिका की राजधानी न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर भी आज राममय दिखा। यहां भगवान राम और राम मंदिर के मॉडल की तस्वीर को डिजिटल बोर्ड के जरिए प्रदर्शित किया गया। साथ ही इस मौके पर लोगों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगाए। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो साझा किया,देखें वीडियो-
#WATCH USA: A digital billboard of #RamMandir comes up in New York’s Times Square.
— ANI (@ANI) August 5, 2020
Prime Minister Narendra Modi performed 'Bhoomi Pujan' of #RamMandir in Ayodhya, Uttar Pradesh earlier today. pic.twitter.com/Gq4Gi2kfvR