बिहार विधानसभा चुनावों के समपन्न होने के बाद सरकार बनाने से चूके महागठबंधन में अब आपसी कलह सामने आने लगा है। अभी तक खामोसी से इसको टालने की कोशिश सभी दलों की तरफ से की जा रही थी लेकिन अब राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस के खराब प्रदर्शन और राहुल गांधी की राजनीति करने के तरीके पर कुछ गंभीर सवाल उठाए हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता तारिक अनवर भी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर बोल चुके हैं।
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार चुनाव के नतीजों पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा, “जब चुनाव पूरे जोरों पर था तब राहुल गांधी शिमला में प्रियंका गाँधी के घर पिकनिक मना रहे थे। क्या पार्टी ऐसे ही चल रही है? जिस तरह से कांग्रेस को चलाया जा रहा है इसपर सवाल उठेंगे? कांग्रेस की वजह से फायदा बीजेपी को मिल रहा है।”
शिवानंद तिवारी ने आगे कहा,’ कांग्रेस महागठबंधन के पांव की ज़ंजीर बन चुकी है। कांग्रेस के 70 उम्मीदवार चुनाव लड़े और कांग्रेस ने 70 सभाएं भी नहीं की। अन्य प्रदेशों में भी कांग्रेस अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने पर जोर देती है लेकिन अधिक सीटों पर जीतने में असफल रहती है।