नियाग्रा फाल्स और टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लहराएगा तिरंगा

भले ही भारत में कोरोना महामारी के चलते 74वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम कुछ फीका पड़  गया हो मगर इस बार का स्वतंत्रता दिवस यादगार बनने जा रहा है. 15 अगस्त को तिरंगा भारत में ही नहीं बल्कि ऐसी कुछ ख़ास जगहों पर भी लहराएगा जो दुनिया में बहुत ख़ास मानी जाती है.

न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर में इस बार 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा. यह पहली बार होगा जब टाइम्स स्क्वायर में तिरंगा लहराएगा. टाइम्स स्क्वायर न्यूयॉर्क की सबसे भीड़भाड़ वाली जगहों में शुमार है. न्यूयॉर्क में भारत के काउंसिल जनरल रणधीर जायसवाल गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. यही नहीं, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को भी तिरंगे की रौशनी के रंग में रंग दिया जाएगा.

ऐसा ही कुछ नज़ारा दुनिया में मशहूर नियाग्रा फाल्स पर देखने को मिलेगा. नियाग्रा फाल्स अमेरिका- कनाडा के बॉर्डर पर स्थित है. दुनिया भर से लाखो सैलानी हर साल इससे देखने आते है. झंडारोहण 15 अगस्त की शाम को किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय ध्वज को कनाडा में 553 मीटर ऊंचे सीएन टॉवर, टोरंटो सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी फहराया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *