दिल्ली में छठ पर रोक को लेकर आप-बीजेपी में घमासान, मनोज तिवारी ने केजरीवाल को कहा नमकहराम

दिल्ली में छठ के अवसर पर बेशक दिल्ली सरकार ने इस बार छुट्टी का एलान कर दिया है लेकिन इसके बावजूद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच छठ के मुद्दे पर तकरार बढ़ती नजर आ रही है। यह तकरार छठ के सार्वजनिक आयोजन पर लगाई गई रोक को लेकर बढ़ी है।


आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से दिल्ली में नदी के तटों, घाटों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगा दी थी। साथ ही सरकार ने लोगों से इस बार छठ पूजा घर पर ही करने की अपील की थी।

अब इस फैसले पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को जमकर खरी खोटी सुनाई। मनोज तिवारी इस दौरान अपशब्द का प्रयोग भी कर बैठे।


मनोज तिवारी के ऑफिस की तरफ से किये गए ट्वीट में लिखा गया, ”कमाल के नमक हराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। कोविड के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर आप छठ नहीं करने देंगे और गाइडलाइंस सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते हैं, तो बताए ये 24 घंटे शराब परोसने के लिए परमिशन कौन सी गाइडलाइंस को फॉलो करके ली थी, बोलो CM।” बाद में इसे मनोज तिवारी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से रीट्वीट भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *