अगर आप एयरटेल और वोडाफोन के ग्राहक है तो ये आपके लिए ज़रूरी खबर है. सीएनबीसी ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है की आने वाले समय में एयरटेल और वोडाफोन अपने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा सकते है.
कोरोना महामारी और लॉकडाउन का असर इन कंपनियों पर भी हुआ है. इससे निपटने के लिए उन्होंने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ाने का फैसला लिया है. हालाँकि अभी तक कंपनियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
पिछले साले दिसंबर 2019 में कंपनियों ने टैरिफ प्लान के रेट में 10-40 फीसदी का इज़ाफ़ा किया था. मगर रिपोर्ट के अनुसार इस बार ये 2-5 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है. इस बढ़त को सितम्बर तक लागू किया जा सकता है.
एक्सपर्ट्स की माने तो रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी रिवेन्यू फ्लो को बनाए रखने के लिए टैरिफ प्लान्स की कीमतों में बदलाव की जरूरत होती है. इमर्जिंग मार्केट्स टेक्नॉलजी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एंड टेलिकम्युनिकेशंस के लीडर प्रशांत सिंघल के अनुसार आने वाले 12-18 महीनों में टैरिफ के रेट 2 -3 बार बढ़ सकते है.