दुनिया भर के कई अलग-अलग देशों में कोरोना का कहर जारी है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से लाखों लोग अपनी जान पूरी दुनिया मे गंवा चुके हैं वहीं करोड़ो संक्रमित हो चुके हैं। इसी बीच हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने एक वीडियो जारी कर जानकारी दी कि वह खुद और उनका परिवार कोरोना की चपेट में आ गए थे हालांकि अब सभी स्वस्थ्य हैं और कोरोना को मात दे चुके हैं। उनमें यह संक्रमण करीब दो हफ्ते पहले हुआ था।
48 वर्षीय ड्वेन ने कोरोना से हुए संक्रमण और ठीक होने के बीच के वक़्त को कठिन और चुनौतीपूर्ण बताते हुए इंस्टाग्राम पर बताया कि वो, उनकी पत्नी लॉरेन (35) और उनकी दोनों बेटियां जैसमीन (4) और टियना (2) करीब दो-ढाई हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनके एक करीबी पारिवारिक दोस्त को कोविड 19 हुआ था। हालांकि उन्हें नहीं पता कि वो कैसे संक्रमित हुआ।
ड्वेन जॉनसन ने बताया कि कोरोना के हल्के लक्षण सबसे पहले उनकी दोनो बेटियों में सामने आए उसके बाद पूरा परिवार इससे संक्रमित हो गया। हालांकि अब सब ठीक हैं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील भी की है। आपको बता दें कि ड्वेन को उनके प्रशंसक द रॉक के नाम से जानते हैं। एक्टिंग में आने से पहले वह एक रेसलर रह चुके हैं।