पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल की रैली में अचानक एक बम विस्फोट हुआ जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल की ओर से बाजौर के खार में रैली का आयोजन किया गया था और रैली को जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के वरिष्ठ नेता हाफिज हमदुल्लहा संबोधित करने वाले थे, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे।
रैली में लोगों का काफी भीड़ था हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे तभी अचानक से जोरदार विस्फोट हुआ, खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यह आत्मघाती हमला था लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
हमले के बाद चारों ओर लाशें बिखर गई और चीख-पुकार मच गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के नेता मौलाना फजल ने तुरंत प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत कर घटना की जानकारी दी और सरकार ने तुरंत जांच के आदेश दिए ।
सुरक्षा एजेंसियां इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी हालांकि अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।