गूगल की मेल सर्विस Gmail का सर्वर आज सुबह से डाउन है जिसके कारण इसके यूज़र्स भारत समेत पूरी दुनिया मे परेशान हैं और मेल नही भेज पा रहे हैं। इस बात की जानकारी आज सुबह तब हुईजब एक के बाद एक यूज़र्स ने ट्विटर पर इस बारे में लिखना शुरू किया। यह दिक्कत सिर्फ Gmail के ही साथ नही थी बल्कि यूज़र्स गूगल ड्राइव, गूगल चैट, गूगल कीप, गूगल मीट, गूगल डॉक्स जैसी सेवाओं का भी इस्तेमाल नही कर पा रहे थे।
यूज़र्स की शिकायत पर गूगल ने कहा था कि यह समस्या डेढ़ बजे दिन तक ठीक कर की जाएगी। हालांकि शाम तक यह समस्या वैसी ही बनी रही और यूज़र्स को दिक्कत आती रही। अब भी लगभग सात घंटे बीतने के बाद भी यूज़र्स इन सेवाओं का उपयोग सुचारू रूप से नही कर पा रहे हैं। हालांकि गूगल ने अपने बयान में कहा था कि इस तकनीकी खामी को ठीक करने में टीम लगी हुई है और लगातार कोशिश कर रही है।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड करने में लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है। जीमेल में 62 फीसदी लोगों को अटैचमेंट, 30 फीसदी लोगों को लॉगिन, और 8 फीसदी लोगों को ईमेल प्राप्त करने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वही यूट्यूब पर 60 फीसदी लोगों को वीडियो देखने मे, 30 फीसदी लोगों को अपलोड करने में और 10 फीसदी को यूट्यूब खोलते हुए परेशानी का सामना करना पड़ा।