उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन हमेशा ही अपने सनकी फैसलों के चलते सुर्खियों में बने रहते है. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. इस समय उत्तर कोरिया खाद्य संकट से जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए किम जोंग ने एक अजीब फैसला लिया है. किम जोंग ने देश के सभी पालतू कुत्तों को खाने के तौर पर इस्तेमाल करने का फरमान जारी कर दिया है.
ये आपके और मेरे लिए हैरान करने वाला फैसला हो सकता है मगर आपको बतादें की उत्तर कोरिया में कुत्ते बड़े शौक से खाये जाते है. उत्तर कोरिया के चोसून इल्बो समाचार पत्र के मुताबिक किम जोंग के आदेश के मुताबिक अब दक्षिण कोरिया में कुत्तों के पालने पर पाबंदी लग गई है. देश में कुत्ता पालना अब कानूनन जुर्म होगा. पालतू कुत्तों को पालना पूंजीवादी मानसिकता को बढ़ाने जैसा समझा जाएगा.
उत्तर कोरिया की सरकार ने घरों की पहचान कर ली है जहाँ लोगों ने पालतू कुत्ते पाले हुए है और उनसे ज़बरदस्ती कुत्ते छीने जा रहे है. पकड़े गए कुत्तों को सरकार चिड़ियाघर में बंद कर रही है. बाद में उन्हें खाने के लिए दुकानों पर बेच दिया जाएगा.
उत्तर कोरिया की जनसंख्या लगभग 2 करोड़ 55 लाख है. UN की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया की लगभग 60 प्रतिशत आबादी खाद्य संकट से जूझ रही है. इस सबके बावजूद भी उत्तर कोरिया लगातार अपने परमाणु कार्यक्रम को बढ़ावा देने पर लगा हुआ है.