सुब्रमण्यम स्वामी ने बताई सुशांत की ‘हत्या’ के पीछे की वजहें, पढ़ें

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी काफी एक्टिव हैं। वह एक के बाद एक कई खुलासे इस मामले में कर चुके हैं। स्वामी उन कुछ शुरुआती लोगों में से एक थे जिन्होंने सुशांत को इंसाफ देने की मांग लगातार उठाई। वह सीबीआई जांच की मांग पर भी अडिग रहे थे और ड्रग्स का एंगल भी उन्होंने ही सबसे पहले ट्वीट के माध्यम से इस केस में जोड़ा था। अब स्वामी ने इस मामले में अहम ट्वीट् किये हैं। इन ट्वीट्स में स्वामी ने सुशांत की हत्या के पीछे की दो संभावित वजहें बताई हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “सुशांत की हत्या किए जाने के पीछे पहला मकसद साफ है। वह बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर था और इतना टैलेंटेड था कि बॉलीवुड द्वारा उसे नजरअंदाज किया जाना मुमकिन नहीं था। क्योंकि वो उससे कंपीट नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने इस तरह उसे इस खेल से ही बाहर कर दिया था। बाकी जो कुछ है वो बॉलीवुड सिनेमा का बहाना है।”

स्वामी ने लिखा, “हत्या का दूसरा कारण मैं आपको बाद में बताऊंगा। ये थोड़ा राजनैतिक है लेकिन इसके लिए मुझे और ज्यादा रिसर्च करनी होगी।” एक तरफ जहां स्वामी ने अपने इस बयान से एक नए आयाम को सामने रखा है वहीं अपने दूसरे पॉइंट के लिए उन्होंने जिज्ञासा भी पैदा कर दी है।क्या स्वामी किसी राजनेता पर सीधे आरोप लगाएंगे? ये वक्त के साथ साफ हो जाएगा। अगर इस केस में राजनीति की बात करें तो यह महाराष्ट्र और बिहार सरकार के बीच का मामला बन गया था। हालांकि सीबीआई जांच के बाद से यह तल्खी कम हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *