दुनिया भर में जारी कोरोना के कहर के बीच कल एक बड़ी खबर सामने आई थी कि 73 दिनों में कोरोना की पहली वैक्सीन मार्केट में आ जाएगी। हालांकि अब इसे बनाने वाली कंपनी ने इन दावों को गलत बताया है और इसकी कोई समयसीमा तय नही है ऐसा भी कहा गया है। वैक्सीन बाजार में तभी आएगी जब ट्रायल सफल हों और रेगुलेटरी अप्रूवल मिल जाए।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है,”सरकार ने अभी हमें केवल भविष्य में इस्तेमाल के लिए वैक्सीन के उत्पादन और भंडारण की अनुमति दी है।” कंपनी ने साफ कहा कि COVISHIELD को तभी कॉमर्शियलाइज्ड किया जाएगा जब चल रहे सभी ट्रायल में इसे सफलता मिले और फिर रेगुलेटरी अप्रूवल्स मिल जाएं। गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड-अस्त्राजेनेका की वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल चल रहा है। कंपनी ने कहा कि एक बार वैक्सीन प्रतिरोधी और प्रभावी साबित हो जाए तो वह उसकी उपलब्धता की पुष्टि करेगी।