पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की स्थिति में फिलहाल कोई सुधार होता नजर नही आ रहा है। 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती होने के बाद से अब तक 16 दिन बीत चुके हैं और उनकी स्थिति में सुधार आने की जगह गंभीर होने की खबरों के आने का दौर जारी है। अब इसी क्रम में आर आर हॉस्पिटल की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति का हेल्थ अपडेट दिया गया है।
इस अपडेट के मुताबिक फेफड़ों के संक्रमण से पहले से जूझ रहे पूर्व राष्ट्रपति के गुर्दे भी ठीक से काम नही कर रहे हैं। इन समस्याओं का इलाज डॉक्टरों की देखभाल में लगातार जारी है। आपको बता दें कि बाथरूम में फिसल कर गिरने की वजह से पूर्व राष्ट्रपति प्रणव दा की ब्रेन सर्जरी हुई थी। वह कोरोना से भी संक्रमित पाए गए थे और तब से उनकी स्थिति में कोई खास सुधार देखने को नही मिला है।
उनकी हालत ‘हीमोडायनेमिकली स्टेबल’ बनी हुई है। ‘हीमोडायनेमिकली स्टेबल’ होने का अर्थ है कि मरीज का दिल ठीक तरीके से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार सामान्य है।