कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। यह वायरस हर दिन संक्रमण और मौतों के नए रिकॉर्ड बनाने पर आमादा है। दुनिया के कई देशों में जारी कोहराम के बीच भारत मे भी इसके मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो संक्रमण के आंकड़ों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई और कुल 83,341 नए मामले दर्ज हुए। इस दौरान 1,096 लोगों की मौत भी इस वायरस के चपेट में आने से हो गई।
इन आंकड़ों के साथ ही देश मे अब तक कोरोना से संक्रमित कुल संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 39 लाख को पार कर गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 39,36,747 लोग इस जानलेवा वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। अब तक इस वायरस की चपेट में आने से भारत भर में कुल 68,472 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बस इतनी सी बात है कि अब तक कुल 30,37,151 मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। एक्टिव केस की कुल संख्या 8,31,124 है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 1 सितम्बर तक कुल 4,66,79,145 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से मंगलवार को एक दिन में 11,69,765 लाख नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिविटी रेट 7.12 प्रतिशत है।