बिहार- कोरोना जांच के मामले में टॉप 5 में आया बिहार, रिकवरी रेट 85.94, 1 लाख हुए ठीक…

कोरोना संक्रमण से लड़ाई के मामले में अब बिहार की स्थिति अन्य राज्यों से ज्यादा बेहतर नजर आने लगी है। शुरुआती दौर में जांच और लापरवाही के लिए आलोचना का शिकार रहे बिहार ने अब अपनी स्थिति तेजी से सुधारी है। इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन जांच के मामले में बिहार भारत के कई राज्यों से आगे है। रिकवरी रेट भी अब लगभग 86 फीसदी के आसपास पहुंच चुकी है।


बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो यह संख्या 1,30,848 है। इनमे से 1,12,445 लोग इस संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो राज्य में कुल 1998 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस खतरनाक वायरस की वजह से 12 लोगों ने राज्य में अपनी जान गंवा दी। मौत का कुल आंकड़ा अब 674 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस की बात करें तो 17,728 है।


कुल जांच की बात करें तो राज्य में अब तक 28 लाख 82 हजार 926 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जांच के मामले में बिहार देश में पांचवें नंबर पर आ गया है़। बिहार से आगे सिर्फ यूपी 52 लाख, तमिलनाडु ने 45 लाख, महाराष्ट्र ने 39.4 लाख व आंध्र प्रदेश ने 34.8 लाख के आंकड़ों के साथ आगे हैं। बिहार और यूपी ही दो राज्य हैं जहां पिछले कई दिनों से एक लाख से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही है। खास बात यह है कि बिहार का रिकवरी रेट 85.94 प्रतिशत रहा, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग 9.5 प्रतिशत से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *