विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कोरोना वायरस के संबंध में एक बड़ी और बुरी खबर सामने आई है। संगठन की तरफ से दी गई नई जानकारी में कहा गया है कि सर्दियों में कोरोना वायरस का संक्रमण और बढ़ सकता है साथ ही मृत्यु दर में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है। इस वायरस पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट ने कहा है कि लोगों को सर्दियों से पहले इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है।
WHO के रीजनल डायरेक्टर हंस क्लग ने कहा, ‘सर्दियों के मौसम में युवा आबादी बुजुर्गों के ज्यादा नजदीक होगी। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा काफी ज्यादा रहेगा। इसे लेकर हम कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते हैं लेकिन निश्चित तौर पर यह एक समय ऐसा होगा, जब अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ जाएगी और मृत्युदर में भी इजाफा होगा।’
क्लज ने कहा कि WHO के यूरोपीय क्षेत्र के 55 में से 32 राज्यों और क्षेत्रों में 14 दिनों की घटना दर में 10 फीसद से अधिक वृद्धि देखी गई है। हालांकि क्लज ने यह भी कहा कि हेल्थ ऑथोरिटीज फरवरी की तुलना में ज्यादा तैयार और मजबूत स्थिति में है। यह वो समय था जब कोरोना के मामलों में तेज उछाल और मौतों के आंकड़े काफी बढ़ रहे थे।